Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2018

भुखमरी सूचकांक दिखा रहा मोदी जी की कथनी और करनी का फर्क...

 Interacting with BJP workers in Varanasi district on  28 August 2018(Tuesday) Prime Minister Narendra Modi  claimed that five crore poor people had come out of   poverty  in  the four years that the NDA has been in power and that the lives of three lakh children have been secured through the 'Swachh Bharat' campaign. : Economic Times Report               Author :   Abhishek Mishra ;   Lucknow 28 Oct.  2018   Follow on :  Facebook   |  Twitter  |   Linkedin ●●●●आज से एक वर्ष पूर्व, देश में बढ़ रही भुखमरी की ओर आप सबका ध्यान आकर्षित करते हुए एक फेसबुक पोस्ट के जरिये हमने लिखा था कि यदि इस दिशा में पुख्ता इंतजामात न किये गए तो स्थिति बद्द से बद्दतर हो जाएगी। आज परिणाम आपके सामने है, विश्व भुखमरी सूचकांक के 119 देशों की सूची में हमारा मुल्क 103वें पायदान पर है, वर्ष 2016 में 97वें स्थान से गिरकर 2017 में 100वें तक पहुंचे थे और आज 2018 में पुनः तीन कदम पछाड़...

जुमलों की सरकार ||कविता|| : Abhishek Mishra "SATYA"

Hon'ble Prime Minister Narendra Modi Inaugurated Surgical Strike Exhibition and Celebrated it as  Parakarm Parv Author :   Abhishek Mishra ;   Lucknow 1 Oct. 2018   Follow on :  Facebook   |  Twitter  |   Linkedin मेरी नन्ही सी काव्यकृति आप सब की हौसला आफ़ज़ाई की शुभेच्छा लिए आपके समक्ष हाजिर है, इत्मिनान से पढ़ कर शुभाशीष स्वरूप एक #Share जरूर करें.......... ________________________________________ ये वही हैं जिन्होंने 85साल की बुजुर्ग को लाइन में लगाया था, बनारस में खुद को माँ गंगा का बेटा बताया था, नोटबन्दी से काला धन वापस आने की बात कही थी, हर हाथ को काम दिलाने की बात कही थी, झाड़ू उठाया था कचरा हटाने को, आखिर किसने कहा था नोटबन्दी पर जिन्दा जलाने को .. किसने माल्या और नीरव को भगाया, आखिर किसने देश को जुमला सुनाया। मंदिर भुलाकर अब मस्जिद में जाते हो, फिर क्यों धर्म के नाम पर हम सबको लड़ाते हो। PM हो, देश को अमनो-अराम से रहने दो.. मीडिया और विपक्ष को भी अपनी बात कहने दो। क्यों बीबी छोड़ने को देश के लिए त्याग बताते हो क्...