BJP का दलित भोज Author : Abhishek Mishra ; Lucknow 23 Sept. 2018 Follow on : Facebook | Twitter | Linkedin सुर्खियों में छा रहे दलाल आजकल पता करो हाल में चुनाव तो नही? ---------------------------------------- प्रिय अवधवासिओं, ●●●चुनाव नज़दीक आ रहा है, आपका वोट लेकर पांच साल तक ईद का चांद हो चले सांसद जी जल्द आपके द्वार पहुंच सकते हैं। आपकी पीड़ा आपकी समस्या पूंछेंगे हो सकता है आपके पांव भी पकड़ लें, हो सकता आपकी समस्या देख सांसद जी का हृदय विलख उठे और आपको दो चार हजार मदद भी नकद कर दें पर पहरुए सावधान रहना। पिछले चुनावों में आपका वोट लेकर गायब हो चले सांसद जी आजकल सड़कें खोद रहे, तारकोल सूंघ रहे, विधायक जी भी आजकल मोरंग और बालू छान रहे पर पहरुए सावधान रहना। तुम्हारे वोटों की अहमियत ने तुम्हें फिर से दो दिन का देवता बना दिया है, हो सकता है दो चार नेता प्रवास कार्यक्रम के तहत आपके घर रात बिताने भी आ जाएं, वैसे तो दलितों के घर खाने का Trend चल रहा इसलिए सांसद जी आपकी ग्रामसभा में किसी दलितबन्धु के घर ही खाय...
"भेष देख मत भूलिये,बूझि लीजिये ज्ञान, बिन कसौटी होत नहीं,कंचन की पहिचान" एक स्वघोषित लेखक, विचारक एवं विश्लेषक के तौर पर संवैधानिक दायरे में रहकर अपनी स्वतंत्र-स्वच्छन्द लेखनी से आपकी सेवा में हाजिर हूँ। मेरे बारे में अधिक जानकारी के लिए परिचय(पृष्ठ) जरूर पढें... आपका स्नेहाकांक्षी! अभिषेक मिश्र "सत्य" 9918233378