Skip to main content

Dr. B R Ambedkar (14 April 1891 - 6 December 1956) : संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों के भारत निर्माण में आज आपकी भागीदारी को समर्पित मेरा प्रयास



संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों के भारत निर्माण में आज आपकी भागीदारी को समर्पित मेरा प्रयास .....................
                              
Dr. B.R. Ambedkar (14 April 1891 - 6 December 1956) :  The father of mordern India


          संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस (14 अप्रैल) पर समर्पित मेरा यह लेख उनके स्वर्णिम सपनों और लक्ष्यों के साथ भारत के समाजवादी पंथनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणराज्य (SOCIALIST SECULAR DEMOCRATIC REPUBLIC) उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु प्रयास है।
Preamble of the Indian Constitution
भारतीय संविधान की प्रस्तावना

        समाज में सेक्युलर विचार धारा के व्यक्तियों से कट्टरवादिता में अंधे हो चले स्वकथित बुद्धजीवी लोगों के अमर्यादित व्यवहार को लेकर तथा उनके सेक्युलर भांड नपुंसक ........,..................................................... जैसी टिप्पणियों पर सिर्फ दुःख ही नही होता अपितु अत्यंत ग्लानि होती है।
और फिर हमारे गांधी और अम्बेडकर जी जैसे महान मनीषियों के भारत में रहते हुए ये पीड़ा ब्यक्त करनी पड़ती है कि ......................
      वाह रे !!!! महानुभाव लोगों आपने तो सेक्युलर शब्द को परिभाषित करने में संविधान और  माननीय उच्चतम न्यायालय को भी पीछे छोड़ दिया।
धन्य है आप और आप जैसे लोगों की सोच ..............................
    ऐसे महानभाव लोग जो सेक्युलरिज़्म को अपने और अपनी विचारधारा के अनुसार परिभाषित करने में लगे है और सैक्युलर होने को नपुंसकता इत्यादि कहने पर आमादा हो जाते हैं  सामान्यतः हमसे उम्र में काफी बड़े हो सकते हैं  इसलिए मेरी भी नैतिकता बनती है कि शब्दों के लहजे का ध्यान रखते हुए लिखूं..............
ये सब कहने वाले कोई और लोग नही बल्कि वही लोग है जो आपने आप को सच्चा देश भक्त अर्थात भारतीय कहते है लिहाजा उनकी संविधान पर आस्था होने का कोई प्रश्न ही नही उठता तो जनाब स्पष्ट रूप से पूर्ण होशोहवास से समझ लीजिए की ऐसा कह कर आप उस भारतीय संविधान की प्रस्तावना को गाली देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जो SECULAR अर्थात पंथ निरपेक्ष राज्य की उद्देशिका से परिपूर्ण है
Framer of the Indian Constitution
 और आदरणीय महानुभावओं दूसरों का मुझे नही पता पर सबसे बड़े देशद्रोही तो आप लोग स्वयं दिख जाते है जब आप  संविधान और उच्चतम न्यायलय से ऊपर उठकर सेकुलरिज्म को अपने अनुसार स्वयं परिभाषित करने पर आमादा हो जाते है और Seculars को जो वास्तव में संवैधानिक तौर पर है, उन्हें सेक्युलर भाड़ .............आदि आपत्तिजनक शब्दों से उदबोधित करने की जुर्ररत
करने का दुःसाहस करने लगते है।
 इस प्रकार के मेरे प्यारे देशद्रोही भाइयों और बुद्धजीवियों माननीय उच्चतम न्यायालय ने Secularim अर्थात पंथ निरपेक्ष होने का तात्पर्य S.R BOMMAI V. UNION OF INDIA में स्पष्ट कर दिया है कि पंथ निरपेक्षता का मतलब है कि "राज्य सभी धर्मों के कल्याण के लिए बिना किसी भेदभावना,ईर्ष्या और द्वेष के साथ सभी कार्य करेगा "
"State will do everything for the betterment of religion without being biased."
और संविधान के अन्य अनुच्छेदों  जैसे अनुच्छेद 25, 26, 27, 28 में भी स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने धर्म में निष्ठा रखते हुए अन्य धर्मों का सम्मान करेगा।
अतः आप बुद्धजीवियों को Secularim जैसी संवैधानिक भावना को परिभाषित करने का कोई सवाल ही नही उठता।

  विधि विद्यार्थी होने की वजह से सिर्फ भारत का संविधान ही नही अपितु अन्य कई देशों जैसे ब्रिटेन, अमेरिका , स्विट्ज़रलैंड,  फ्रांस आदि के संविधानों को 2 वर्ष तक अध्ययन करने का अवसर प्राप्त हुआ है परंतु मुझे इस प्रकार की परिभाषा कहीं देखने को नही मिली जैसा की आप देशद्रोही जन परिभाषित करते है.........
इस प्रकार भारतीय संविधान को ताख पर रख कर स्वयं की परिभाषा के जनक देशद्रोही लोगों पर उम्र के ख्याल से मुझे उनके ज्ञान और बुद्धिजीविता पर कोई संदेह नही है ..........................................

    पर उनसे विनम्र आग्रह है कि जनाब लोगों के प्रति सही संविधान के प्रति मर्यादित भाषा का प्रयोग आप लोग  भी सीख लीजिये देशहित में आपकी बची हुई उम्र के लिए सुखद रहेगा।
 अन्यथा आप और भारत के संविधान को ठुकरा कर देशद्रोही नारे लगाने वालों और आतंकवाद फ़ैलाने वालों में मुझे कोई खास फर्क नही दिखाई देता है।
क्यू की अगर ऐसे लोग देश को मज़बूत बनाने में बहुत बड़े बाधक है तो आप महान बुद्धिजीवी लोग भी संविधान के भावनाओं का गला घोंटने में उनके पूर्ण सहयोगी हैं .....................................

     अगर वास्तव में आप संविधान के उद्देश्यों को सफल बनाने में इस प्रकार की ओछी मानसिकता का त्याग कर पायेंगे तो यह संविधान निर्माताओं को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी और जब हमारा संविधान पूर्ण रूप से सफल साबित होगा आपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में तो संविधान के पिता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की आत्मा जहाँ भी होगी अपने आप में गर्व और सम्मान महसूस करेगी।
  शायद संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर जी के जन्मदिवस का प्रचार करने की और महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देने हेतु आयोजनों की जरुरत नही होगी क्यू की उनके सपनो के स्वर्णिम भारत का और उनके परिकल्पित  संविधान संविधान का सफल होना ही उनको श्रधांजलि और उनके जयंतियों का विशाल आयोजन होगा।
                                           
World Knowledge Day - 14 April 
     हमे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है जिस दिन आप लोगों जैसे स्वकथित बुद्धिजीवी लोग जो संविधान की उद्देशिका से भी खिलवाड़ कर अपनी विचार धारा थोपने से पीछे नही हटते, सुधार में तल्लीनता प्रकट करेंगे जरूर हमारे मनीषियों के भारत का निर्माण होगा और उनकी कल्पना का संविधान सफल होगा।

                                                            ।।धन्यवाद।।
____________________________________________________________________________________________________



               लेखक

ABHISHEK KUMAR MISHRA

                         LL.B HONS. (P.)
                UNIVERSITY OF LUCKNOW
      Gen. Secratary  SATYA LEGAL UPDATES

                         प्रदेश संगठन मंत्री  
    डॉ कलाम शिक्षा एवं सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश

Mob. +91-9918233378
Email- 1. aksatya10081996@gmail.com
            2. aksatya10081196@reddifmail.com

                            follow on twitter :  @aksatya10081991
___________________________________________________________________________________

Comments

  1. बहुत सुन्दर उम्दा लेख अभिषेक जी

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर उम्दा लेख अभिषेक जी

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

रक्षा बंधन की शाम बहनों के नाम - संस्मरण : Abhishek Mishra

रक्षा बंधन की शाम बहनों के नाम - संस्मरण : Abhishek Mishra Author :   Abhishek Mishra ;   Lucknow 26  August 2018   Follow on :  Facebook   |  Twitter  |   Linkedin Collection of my Raksha Bandhans        **भाई-बहन के अप्रतिम प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर वर्ष सावन के मासांत में एक डोर के साथ भाई की कलाई पर अनगिनत अपेक्षायें बांध जाता है। ईश्वर की रहनुमाई ने मुझे भी दो बहनों से नवाज कर ख़ुशक़िस्मत बना दिया, सो परम्परा अनुसार मेरी भी दिली ख़्वाहिश रहती है कि रक्षा बंधन के विशेष पर्व में बहनों के साथ सरीक होकर उनकी ख़ुशी को बरकार रखें। हर वर्ष की भांति इस बार भी घर जाने की तैयारी में था परन्तु कुछ आर्थिक समस्याओं ने मेरा पांव पकड़ लिया। मुझे बाखूबी मालूम है कि गांव में सबके भाइयों को घर पर देख मेरी बहनें मेरी ग़ैर हाजिरी पर दुबक कर किसी कोने में जरूर रोयेंगी। इस बात की मुझे बेहद ग्लानि है कि उनका प्यार मेरी लाचारी को धिक्करता रहेगा। मेरी बहनों ने मेरी कलाई पर अपने प्यार की डोर बांधते हुए कभी भी कोई बड़...

मेरा वोट मेरी आवाज : My Vote My Voice - Abhishek Mishra

My Vote My Voice Author :   Abhishek Mishra ;   Lucknow 4 May 2019 Follow on :  Facebook   |  Twitter  |   Linkedin  |  What's app    ●●●●शिक्षा अर्जन अथवा जीविकोपार्जन हेतु अपने घरों से दूर शहर या किसी अन्य प्रदेश में रह रहे अधिकांश युवक-युवतियां, छात्र-छात्राएं ........अपने लोकसभा/विधानसभा/स्थानीय निकाय की निर्वाचक नामावली में दर्ज हैं उन्हें मताधिकार भी मिला हुआ है परन्तु चुनाव की घोषणा होते ही उन सब के सम्मुख एक विकट असमंजसता आ खड़ी होती है ।.....वो है मतदान की तिथि........ मतदान की तिथि मालूम पड़ते ही हम सब बाहर रहे रहे लोग गुणा-गणित लगाकर प्रथम दृष्टया हर सम्भव प्रयत्न करते हैं कि येन केन प्रकारेण मतदान वाले दिन घर पहुंच कर मतदान कर आऊं.....परन्तु पेशामन्द लोगों को दफ्तर से अवकाश न मिलना, या शिक्षार्जन में लगे छात्र छात्राओं की परीक्षा एवं क्लासेज छूट जाने का भय ..........ऐसी तमाम अटकलें होती हैं जिनसे हम सब अपने गांव-घर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सही सरकार और अच्छा प्रतिनिधि नही चुन पाते हैं। मतदात...

Abhishek Mishra "SATYA" (aksatya) : कुछ अपनी शेरों शायरी

1.      टूटे हुए इस दिल में थोड़ी आह रहने दो          तुम न सही पर किसी और कि , तो राह रहने दो          हां मालूम है तुम्हे मेरी शकल से नफरत है बहुत.......          पर दिल में तो थोड़ी मेरी चाह रहने दो...........।।                                         - @aksatya100                                         20 August 2017                                                  2. कभी खुशी से खुशी की तरफ नही देखा     तेरे बाद किसी और कि तरफ नही दे...

होकर अधीर हमने कब चाहा, दो क्षण भर तुमको पा लूं मैं : Abhishek Mishra "Satya"

Author :   Abhishek Mishra ;   Lucknow 24 July 2020 Follow on :  Facebook   |  Twitter  |   Linkedin  |  What's app होकर अधीर हमने कब चाहा, दो क्षण भर तुमको पा लूं मैं। जिस्मों पर कर अंकित निशान कब चाहा तुमको हथिया लूं मैं। मैं सदा सत्य के साथ रहा, हर क्षण अपने नैतिक पैमाने में दो क्षमा दान इस मानव को, जो पतित हुआ तुमको समझाने में।। जीवन में उन्नति के खातिर, कुछ मन्त्र तुन्हें सिखलाया है। नैतिकता से हासिल कर लो सबकुछ ऐसा सदमार्ग दिखाया है। पर तुमको लाज नही आयी हमपर रोष दिखाने में..... दो क्षमा दान इस मानव को, जो पतित हुआ तुमको समझाने में।। Abhishek Mishra LL.B Hons.(P.), Lucknow University