तुम न सही पर किसी और कि , तो राह रहने दो
हां मालूम है तुम्हे मेरी शकल से नफरत है बहुत.......
पर दिल में तो थोड़ी मेरी चाह रहने दो...........।।
- @aksatya10020 August 2017
2.कभी खुशी से खुशी की तरफ नही देखा
तेरे बाद किसी और कि तरफ नही देखा
यह सोचकर तेरा इंतज़ार लाज़िम है.....
मैंने भी ता उम्र घड़ी की तरफ नही देखा।।
- मुनव्वर राना
तेरे बाद किसी और कि तरफ नही देखा
यह सोचकर तेरा इंतज़ार लाज़िम है.....
मैंने भी ता उम्र घड़ी की तरफ नही देखा।।
- मुनव्वर राना
3. ये नवाबों के शहर का शायराना सा अंदाज भा गया
खूबसूरत से चांदों की चांदनी में ....फिर! अँधेरा छा गया
ये इश्क़ के बीमार मरीजों थोड़ा तुम भी जाग जाओ....
वरना मासूमियत में बेपरवाह सा इश्क़ तो जिंदगी खा गया।
- @aksatya100
29 JULY 2017
4. हर आशिक़ यूं मजनूं के नमूने नही होते
एक तरफ़ा कवायद से प्यार दूने नही होते
बसती हो हज़ारों कलियों की याद जिस दिल में.....
चंद परियों के जाने से आंगन सूने नही होते ।।
- @aksatya100
8 March 2018
कुछ अपने शेर : अभिषेक मिश्र "सत्य" Abhishek Mishra "Satya" (aksatya) Mob.no.- 9918233378
#aksatya #abhishek
कुछ अपने शेर : अभिषेक मिश्र "सत्य" Abhishek Mishra "Satya" (aksatya) Mob.no.- 9918233378
#aksatya #abhishek
Comments
Post a Comment