Author : Abhishek Mishra ; Lucknow 14 Dec 2019 Follow on : Facebook | Twitter | Linkedin | What's app Seeds Bill 2019 : बीज विधयेक 2019; ●●●किसानों को उत्तम गुणवत्ता के बीज मुहैया कराकर उत्कृष्ठ उत्पादन एवं खाद्यान्न संकट से निपटने और बीज विपणन को नियंत्रित करने हेतु हरित क्रांति दौरान 1966 में बीज अधिनियम लाया गया था। नव तकनीकी एवं संकरित बीजों के व्यापक शोध/अनुसंधानों ने समय से नव नियमन की दरकार लगाई... इसी के क्रम में सरकार Seeds Bill 2019 ला रही है। यूं तो इस विधेयक की पहल वर्ष 2004 के दरमियान ही शुरू हो गयी थी किन्तु, युक्तियुक्त जानकारी जुटाकर समय की मांग समझने में इसका अमली जामा पहन पाना अड़चनों से घिरता रहा। विषयवस्तु पर लिखने को तो बहुत कुछ है किंतु आइये समीक्षा करते हैं इस विधेयक के जरिये सम्भाव्य संशोधन एवं उससे होने वाले किसानों को सम्भावित लाभ की, साथ ही साथ एक नजर फेरते हैं उन गुरु पेंचों पर जो भविष्य में व्यवधान का कारण बन सकती ह...
"भेष देख मत भूलिये,बूझि लीजिये ज्ञान, बिन कसौटी होत नहीं,कंचन की पहिचान" एक स्वघोषित लेखक, विचारक एवं विश्लेषक के तौर पर संवैधानिक दायरे में रहकर अपनी स्वतंत्र-स्वच्छन्द लेखनी से आपकी सेवा में हाजिर हूँ। मेरे बारे में अधिक जानकारी के लिए परिचय(पृष्ठ) जरूर पढें... आपका स्नेहाकांक्षी! अभिषेक मिश्र "सत्य" 9918233378